रिपोर्टर रजनीश कुमार
जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू के श्री नगर वार्ड का है। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डो में एक एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण जनता के हित में करवाया गया था। लेकिन जिस नगर पंचायत में अंधेर नगरी और चौपट राजा की स्थित हो उस नगर पंचायत में एक भी कार्य का जनता को लाभ कैसे मिल सकता है। अटसू नगर पंचायत में तो योजनाएं और उनका कार्यनवय होना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन होने जैसा लगता है।ऐसी नगर पंचायत में सरकार की सभी योजनाओं को तो धरातल पर लागू होना किसी सपने के जैसा ही है। क्योंकि नगर पंचायत अटसू के वार्ड श्री नगर में बने शौचालय की स्थित तो ये है। की शौचालय में अंदर जाना तो दूर की बात है। उसके आस पास से निकलना भी बदबू की वजह से संभव नहीं है। शौचालय को दूर से भी नहीं देखा जा सकता। लगता है। की महीने तो छोड़िए साहब इस शौचालय की शायद सांलो से सफाई नहीं हुई होगी। अब जब ज़िम्मेदार ही गैर ज़िम्मेदार हो जाएं तो क्या किया जा सकता है। वार्डो में बने शौचालय की एक जैसी ही स्थित है,जब भी चुनाव का समय होता है। तो सभी प्रत्याशी जनता से लम्बी लम्बी डींगे हांकते है। उस समय लगता है की इस बार तो नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत बन जायेगी । और कमोवेश जनपद औरैया की सभी नगर पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला हुआ भी हे। लेकिन धरातल पर तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं को भी नगर पंचायत प्रशाशन जमकर पलीता लगा रही है। आम जनमानस को ज्ञात रहे की श्री नगर वार्ड में स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता का मकान है । और यन्ही पर रहती है। जब उनके अपने वार्ड की स्थिति इतनी दयनीय है तो और वार्डो की स्थिति क्या होगी आम जनमानस कल्पना कर सकता है।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत प्रशाशन अपनी नीद से जागता है या नहीं।