कर्मचारी समाज (कर्मचारी / शिक्षक) की बुढ़ापे में सहारा पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हेतु पुनः आन्दोलन करने का निर्णय॥

रोहित सेठ

वाराणसी 16, जुलाई 2024।राज्य कर्मचारियों / शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति पर देय पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हेतु सतत् कार्यरत “पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच” के आहवान पर अखिल भारतीय स्तर पर चरणबद्ध आन्दोलनों की श्रृंखला में विगत 18 माह से लगातार धरना प्रदर्शन महारैली (लखनऊ एवं नई दिल्ली) का आयोजन किया गया था और सरकार की उदासीनता के कारण ही दिनांक 01 मई, 2024 से सम्पूर्ण हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के दृष्टिगत उक्त हड़ताल के कार्यक्रम को तत्समय स्थगित कर दिया गया था।दिनांक 05.07.2024 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० की प्रान्तीय उच्चाधिकार समिति के निर्णयानुसार कर्मचारी समाज (कर्मचारी / शिक्षक) की बुढ़ापे में सहारा पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हेतु पुनः आन्दोलन करने का निर्णय लिया उक्त बातें शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बताते हुए कहा कि इसी क्रम में आज दिनांक 16 जुलाई को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री व मा० वित्तमंत्री, भारत सरकार तथा मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली हेतु अनुस्मारक ज्ञापन दिए जाने से पूर्व मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ भवन कचहरी पर जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संक्षिप्त सभा की जिसका संचालन जिला मंत्री श्याम राज यादव ने किया ।तत्पश्चात् व मा० वित्तमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली तथा मा० मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन वाराणसी कलेक्ट्रेट कार्यालय के पश्चिमी द्वार पर अपराह्न उप जिलाधिकारी श्री पिनाक पाणि द्विवेदी जी को दिया ज्ञापन देते समय सर्वश्री शशिकांत श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष श्याम राज यादव जिला मंत्री सुधांशु सिंह संप्रेक्षक सुरेंद्र पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र श्रीवास्तव मंडल मंत्री दिनेश सिंह अध्यक्ष कलेक्ट कर्मचारी संघ दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ,अवधेश पांडेय अध्यक्ष सिंचाई संघ ,सुभाष सिंह मंडल मंत्री यू0पी0एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन,गीतांजलि राणा अध्यक्ष सुपरवाइजर संघ, अंजली शास्त्री अध्यक्ष आईटीआई कर्मचारी संघ, अध्यक्ष जी एस टी महेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, विष्णु गुप्ता, अतुल सिंह,उत्तम कुमार, आशीष कुमार, प्रशान्त कुमार राय,मोहन गुप्ता,सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *