पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे व्यापार इंडिया एसोसिएशन॥
रोहित सेठ
वाराणसी देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है हालिया चुनावों में भी इस मुद्दे के बहाने विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा ऐसे में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अब कई संस्थाएं आगे आ रही है इन्हीं में से एक व्यापार इंडिया एसोसिएशन जिसने पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार दिलाने की बीड़ा उठाया है संस्था की ओर से 13 से 15 सितंबर तक वाराणसी में एक ग्लोबल सब मिट नमोः घाट पर इसका आयोजन किया जा रहा है इस सम्मेलन में देश की 200 से अधिक कंपनियां वाराणसी आएगी और रोजगार की संभावनाओं को तलाशेगी संस्था की ओर से कुणाल मिश्रा ये कोशिश की कर रहे हैं कि वाराणसी में मैनिफाक्चरिंग प्लांट डाला जाए वाराणसी आने वाली कंपनियों में सोलर,एग्रीकल्चर, रिटेल, इंफ्रास्ट्रक्चर,फूड एंड प्रोसेसिंग प्रमुख है।