युवा सर्राफा व्यवसायी के निधन के कारण वाराणसी सर्राफा बाजार बंद रहा॥
रोहित सेठ
काशी के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी विजय कुमार अग्रवाल 'बबलू जी' (राजमणि ज्वेलर्स रेशम कटरा) के इकलौते पुत्र शिवेश अग्रवाल का मंगलवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 32 वर्ष की अल्पायु में ही असामयिक स्वर्गारोहण हो गया।
उनके इस हृदय विदारक निधन से मंगलवार को सराफा बाजार बंद रहा।
उनके निधन से उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ परिवार इस हृदय विदारक दुख की घड़ी में मर्माहत है और शोक संवेदना प्रकट करता है।
दुख व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से रवि सर्राफ प्रदेश अध्यक्ष, मानिक राव पाटिल, कृष्ण कुमार सेठ, कमल कुमार सिंह जिलाध्यक्ष, किशोर कुमार सेठ जिला महामंत्री, सुहास पाटिल, अभिषेक सिंह मित्तू, राजू वर्मा, सतीश कुमार सिंह आदि रहे।