रिपोर्टर गुरदीप सिंह

कचहरी परिसर में पानी भरे होने से कैदियों को उठानी पड़ी दिक्कत

औरैया। नगर में अधिकतर नालियां चोक होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भरे होने से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर पालिका/पंचायत द्वारा बारिश से पहले पूरे नगर में नाले नालियों की सफाई कराई गयी थी लेकिन बारिस होने के साथ ही सफाई व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को नगर के नरायनपुर महावीरगंज, बघाकटरा, गोविंद नगर, ओमनगर, सत्तेश्वर, खिड़की साहवराय, गुमटी, परिहारटोला, बाजाजा, तिलकनगर, आर्यनगर, आवास विकास सहित कचहरी परिसर के हवालात में पानी भरा रहा, जिससे कैदियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बार एसोसिएशन के महामंत्री पप्पल चौबे, पवन पोरवाल आदि ने सीजेएम से मिलकर ,समस्या का समाधान कराया।
इसके अलावा कस्बा दिबियापुर के लोहिया नगर, शास्त्री नगर, नेहरु नगर वार्डों में कई जगह सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। वहीं रामकृष्ण नगर और आजाद नगर समेत कई वार्डों में भी जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा। इस सम्बध में लोहिया नगर की सभासद ममता देवी ने बताया कि वार्ड में कई जगह नालियां ओवर फ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। वहीं रामकृष्ण नगर के सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में पहले से ही जलभराव की समस्या थी, लेकिन अब जल निगम द्वारा अण्डर ग्राउंड पाइप लाइन लाड़ने से जगह-जगह पानी की लाइन लीकेज और नालियां छतिग्रस्त हो गयी हैं, जिससे हालात बदतर हो गये हैं। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से जल निकासी व्यवस्था को दुरस्त कराने की मांग की है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed