प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जरैला निवासी गुड्डू राजपूत की 6 वर्षीय पुत्री दिव्याशीं राजपूत व गुड्डू की भांजी शिवांकी राजपूत 8 वर्ष पुत्री शिवराज राजपूत निवासी मतनी थाना सांडी दोनों रुचि पुत्री तिलकराम व अन्य बच्चियों के साथ राजघाट स्थित गंगा नदी में नवरात्रि व्रत में पूजन सामग्री सिराने गयीं थी तीनों बच्चियों ने बिना गहराई का आकलन किये नदी में घुस गयीं जिससे तीनों डूब गयी पास में कुछ लोगों ने इनको देख कर शोर मचाया और रुचि नामी लड़की को गंगा नदी से कपड़े के सहारे निकालने में कामयाब रहे लेकिन दिव्याशीं और शिवांकी का कोई पता नहीं चल सका आनन फानन में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी खबर मिलते ही प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक पुलिस फोर्स के साथ राजघाट पहुँच कर स्थानीय लोगों व गोताखोरों के साथ सर्च अभियान शुरू कर दिया सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा तहसीलदार अमित यादव व स्थानीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गये सभी अधिकारियों की मौजूदगी में आपरेशन चलता रहा गोताखोरों व पुलिस की कड़ी मशक्कत से छह घंटे बाद दोनों बच्चियों के शवों को बरामद कर लिया गया जिसके बाद उपनिरीक्षक अक्षय मलिक द्वारा पंचायत नामा भर कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेजा गया इस दुखद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताया गया है कि दिव्याशीं पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर की थीं और पिता हरियाणा में मेहनत मजदूरी करते हैं वहीं गुड्डू की भांजी शिवांकी चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और पिता शिवराज भी हरियाणा में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। शिवांकी अपनी माता पार्वती के साथ जरैला में बीमार नानी को देखने आयी थी जिसके बाद ये हादसा हुआ।