वाराणसी आज दि0 06/10/24 को आई डी एच कज्जाकपुरा स्थित बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अष्टम के कार्यालय में पावरलूम बुनकरों पर हो रहे शोषण की बार बार मिल रही सूचना को ले कर M D साहब ने आज एक कैंप का आयोजन किया ताकि इस कैंप में बुनकर आ कर अपनी अपनी समस्या का समाधान करा सके M D साहब के इस पहल का सभी बुनकरों ने और बुनकर के

संगठनों ने और पार्षदों ने सराहना की । इस कैंप में सैकड़ों बुनकरों ने अपनी अपनी फरियाद को अपनी अपनी समस्या को रखा । उन सभी बुनकरों की समस्या का समाधान आज कैंप में C E साहब और A C साहब ने किया । आज इस कैंप में ज्यादा शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बुनकरों के पावरलूम कनेक्शन पर ओवर लोड के नाम पर हो रहे शोषण को ले कर रहा । फ्लैट रेट के हिसाब से बिजली का बिल जमा करने के बाद भी बिल में बकाया दिखा रहा है उस बकाए को खत्म कर जीरो एरियर करने की बुनकरों ने मांग की । समय से पहले बुनकरों के पावरलूम के बिजली काट दिए जा रहे है उसे बंद करने की बुनकरों ने मांग की इस अवसर पर पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि हाजी ओकास अंसारी ने कहा की बुनकर भाईयो ने आज अपनी जो जो समस्या को रखा है मुझे उम्मीद है की बुनकरों की दर्द और पीड़ा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के सभी अधिकारी बुनकरों की समस्या का समाधान करेंगे । मैं MD साहब का शुक्रिया अदा करता की आज कैंप की शुरुआत कर

बुनकर उपभोक्ताओं और अधिकारी के बीच के दूरी को कम कर एक अच्छे माहौल में बैठ कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा । इस मौके पर बुनकरों के कई संगठनों ने भी अपनी अपनी बातो को रखा साथ में जलालीपुरा की बुनकरों की संगठन ” बुनकर एकता जागरूक मंच ” के पदाधिकारियों के चीफ इंजीनियर साहब को बुनकरों की सभी समस्या के समाधान को ले कर और साथ में बिजली जमा करने के लिए और काउंटर खोलने की और कार्यालय में जनसुविधा की मांग की । इस मैके पर बुनकरों की तरफ हाजी ओकास अंसारी और बिस्मिल्लाह अंसारी ने दोनो सम्मानित अधिकारी गन को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया । आज इस कैंप में मौजूद हाजी ओकास अंसारी। सरदार मो0 इदरीस । अकील अंसारी । बिस्मिल्ला अंसारी । पार्षद बेलाल अंसारी । पूर्व पार्षद जावेद असलम । अब्दुल रब । जमाल । सलीम । यासीन खान । लड्डू अंसारी । समीम अंसारी । अबू तोराब। अखलाक अंसारी । फजलुर्रहमान । रज्जू । बल्लू । जुबैर आदिल। सकील पंजाबी । सहित सैकड़ों की तादाद में बुनकर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed