विशेष प्रवर्तन अभियान : प्रशासन ने फील्ड में बढाई सक्रियता, दर्ज किए 16 अभियोग*
रिपोर्ट परवेज आलम
लखीमपुर खीरी 22 जुलाई। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व मे प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही, जो 26 जुलाई तक चलेगा।
डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 16 अभियोगो को पंजीकृत किया। 261 लीटर अवैध शराब और 1100 लहन बरामद की।
सोमवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने ग्राम बन्नी थाना कोतवाली सदर में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन सहित चढ़ी भट्ठी बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया।
आबकारी निरीक्षक एच एन पाण्डेय क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी मय स्टाफ द्वारा ग्राम साहबगंज थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम बाबागंज थाना पढ़ुवा, लट्ठौवा थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और लहन चढ़ी भट्ठियों के साथ बरामद हुई। मौके पर चढ़ी भट्ठियों को नष्ट करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ कोइराना थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों, उनके पास के स्थानों से कच्ची शराब, लहन बरामद किया। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम जहानपुर, भूसौरिया, रहेरिया चौरथिया थाना गोला में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची की चढ़ी भट्ठियों सहित प्लास्टिक के पाउचों में कच्ची शराब बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठि को नष्ट किया और 1 अभियुक्त को कच्ची शराब व्यापार में लिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी मय स्टाफ ग्राम भगवानपुर लल्हौवा थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम घाघरा नदी के किनारे मोटे बाबा थाना पढ़ुवा में दबिश दी। दबिश में नदी किनारे से कच्ची शराब और लहन पिपीयो में बरामद किया।