रिपोर्ट – परवेज आलम

लखीमपुर खीरी

मित्र समूह मोहल्ला काशीनगर, रानीगंज एवं बहादुर नगर में छायादार,औषधीय, शोभा कार एवं पुष्प वाले पौधे रोपित किए गए।

लखीमपुर खीरी। 23 जुलाई।
पर्यावरण मित्र समूह द्वारा “धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने” के क्रम में मोहल्ला काशीनगर, रानीगंज एवं बहादुर नगर में छायादार,औषधीय, शोभा कार एवं पुष्प वाले पौधे रोपित किए गए।

वृक्षारोपण अभियान को निरंतर गति प्रदान करते हुए पर्यावरण मित्र समूह सदस्यों, नगर की विभिन्न संस्थाओं एवं सेवियों द्वारा ट्री गार्ड्स सहित पौधे रोपित किए गए। मोहल्ला काशी नगर में डा धर्मेंद्र पालीवाल क्लीनिक के समीप, अनुपम नर्सिंग होम के पीछे गली में, रानीगंज में जूलियन डे स्कूल के निकटवर्ती स्थानों पर और बहादुर नगर में पितरिया निवास के पास पौधे रोपित कर धरा को सजाने, हरा भरा बनाने के अभियान को गति प्रदान की गई।

पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सीमा गुप्ता, संजय गुप्ता, डा धर्मेंद्र पालीवाल, आरती पालीवाल, इशिता पालीवाल, रमेश अग्रवाल, उदयवीर सिंह, जयवीर सिंह, राजवीर सिंह, नीरा सिंह, पूर्णिमा सिंह, अमन सिंह चंदेल, आयुष प्रताप सिंह, उमा पितरिया, दीपक रस्तोगी, ऊषा पितरिया, कैलाश पितरिया, प्रियंका पितरिया सहित विभिन्न नागरिक सम्मिलित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *