किसानों के प्रति न्याय हो अथवा किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस ॥

रोहित सेठ

पिंड्रा गांव सभा के मानापुर के किसानो की खड़ी फसल टैक्टर से बर्बाद करने व बुल्डोजर से मकानों को ध्वस्त करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से रोष व्यक्त किया ।
दिनांक 24,7,24 को वाराणसी जिले के पिंडरा विधानसभा के ग्राम सभा मानापुर में किसानों के जमीन पर न्यायालय के स्टे होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जबरिया उनके आवास एवं खड़ी फसल पर बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अधिकारी महोदय को संबोधित एडीएम सिटी महोदय को ज्ञापन दिया गया साथ में अशोक कुमार सिंह एडवोकेट,विनोद सिंह” कल्लू “, राजीव राम, लोकेश सिंह , संतोष मौर्य ,डॉक्टर विनोद सिंह पटेल, गोपाल पटेल , राकेश सिंह” रिशु “, संतोष पटेल , एडवोकेट धर्मेंद्र पटेल , चक्रवर्ती पटेल ,अनेकों कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे ।