एम डी न्यूज डेस्क
क्राइम ब्यूरो मनोज मिश्रा
लखीमपुर खीरी 26 जुलाई। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया।
विभिन्न माध्यमों से अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री से संबंधित प्राप्त सूचनाओं का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया। डीएम के निर्देश पर आबकारी व पुलिस महकमें ने छापेमारी कर कार्यवाही की। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ व नीमगांव थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम लालहनपुर सुतेहरा लोनीपुरवा थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में और लहन प्लास्टिक की पिपियों बरामद की। मौके पर लहन सहित पिपियों को भी नष्ट किया।
आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने ग्राम तुलसीपुर थाना फ़रधान में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन सहित चढ़ी भट्ठी बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक एचएन पाण्डेय क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम खाकिन थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और लहन बरामद कर नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी क्षेत्र 4 पलिया खीरी मय स्टाफ ने गुलरा भगवंत नगर थाना मझगई में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और उनके पास के स्थानों से कच्ची शराब और लहन बरामद किया। मौके पर चढ़ी भट्ठी सहित लहन को नष्ट किया।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम कुधवा थाना गोला ग्राम देवरिया कैमारा पिपरा झाला थाना हैदराबाद में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची की चढ़ी भट्ठियों सहित प्लास्टिक के पाउचों में कच्ची शराब बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठि को नष्ट किया और 1 अभियुक्त को कच्ची शराब व्यापार में लिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा खीरी मय स्टाफ द्वारा ग्राम धौरहरा नाला थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में नदी किनारे से कच्ची शराब और लहन पिपीयो में बरामद किया।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 13 अभियोगो को पंजीकृत किया। 285 लीटर अवैध शराब और 1320 लहन बरामद की।