रिपोर्टर फैसल ताहिर

शाहजहाँपुर पुलिस सराहनीय कार्य

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशनुसार, श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध रोकधाम व गिरफ्तारी वाँछित अभियुक्त के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर मिड डे मिल का राशन व अन्य सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तारः-

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 23.07.2024 को वादी श्री आशीष कुमार मिश्र पुत्र स्व0 कौशल कुमार मिश्र निवासी मोहम्मदी रोड निकट शीतल हॉस्पिटल/इन्चार्ज/प्रधानाध्यापक कमपोजिट विद्यालय इमलिया थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ने थाना पुवायाँ पर तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात में विद्यालय में घुसकर वादी के विद्यालय से समस्त राशन गेँहू व चावल सभी बर्तन एक छोटा बक्सा मय सरकारी अभिलेख , एक गैस सिलेन्डर व विद्यालय का गेट चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर 461/2024 धारा 331(4)/305(5) बीएनएस मे अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ श्री प्रदीप कुमार राय को तत्काल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जिस पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी तथा घटना के सम्बन्ध मे ठोस साक्ष्य संकलित किये गये।

आज दिनांक 27.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना पुवायाँ पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मुल्जिमान मय माल के ग्राम सतवा बुजुर्ग की ओर से पुवाया की तरफ आ रहे है आप जल्दी करे तो माल सहित पकड़े जा सकते हैं । उक्त सूचना पर थाना पुवायां पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को पकड लिया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम मोहित पुत्र सत्यकार उम्र करीब 21 वर्ष नि0मो0 हरदयाल कूंचा थाना पुवायां जनपद शाह0पुर बताया । अभियुक्तो के पास से बरामद माल को सील सर्व मोहर कर अलग – अलग नमूना मोहर तैयार किये गये। दोनो व्यक्तियो को इनके जुर्म धारा 331(4)/305(5)/317(2) BNS से अवगत कराकर समय करीब 4.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.मोहित पुत्र सत्यकार नि0मो0 हरदयाल कूंचा थाना पुवाया जनपद शाहजहॉपुर उम्र करीब 21 वर्ष
2.आलोक पुत्र राकेश निवासी ग्राम इमलिया थाना पुवाया जनपद शाहजहॉपुर उम्र करीब 20 वर्ष

पंजीकृत अभियोगः¬¬ –

  1. मु0अ0सं0 461/2024 धारा 331(4)/305(5)/317(2) BNS
    बरामदगी का विवरण –
  2. एक अदद गैस सिलेन्डर
    2.एक अदद भगौना
  3. एक अदद साईकिल
    4.एक बोरे मे लगभग 25 किग्रा गेंहू
    5.एक बोरे मे लगभग 30 किग्रा चावल
    गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
  4. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  5. उ0नि0 उ0नि0 मोहित थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  6. का0 754 इलियास अहमद पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  7. का0 804 सचिन लाटियान थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  8. का0 1806 प्रकाश थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर

पूछताछ विवरण:-
अभियुक्तगण द्वारा पुछताछ पर बताया कि हमारे पास रुपये नहीं थे हमें रूपयों की जरूर थी तो दिनांक 22/7/24 की रात्रि में करीब 12 बजे सरकारी स्कूल इमलिया के गेट का ताला तोडकर चोरी कर ली थी हमने माल को पास के ही खेत में छुपा दिया था आज वहां से निकाल कर अंधेरे अंधेरे मे बेचने के लिये जा रहे थे आपने पकड लिया गलती हो गयी मांफ कर दीजिए। बरामद माल की शिनाख्त हेतु मुकदमा वादी को जरिये दूरभाष मौके पर बुलवाया गया तो वादी श्री आशीष कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 कौशल मिश्रा नि0 मोहम्मदी रोड निकट शीतल पुवाया शाहजहॉपुर मौके पर उपस्थित आये बरामद माल को देखकर पहचान कर बताया कि यह वही सामान है जो दिनांक 22/7/24 को स्कूल से चोरी हुआ जिसका विवरण FIR मे दर्ज है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *