रिपोर्टर रजनीकांत मिश्रा
शारदा नगर खीरी
लखीमपुर खीरी के थाना शारदा नगर के क्षेत्र ग्राम पंचायत बड़ागांव के निवासी रिजवान पुत्र मुख्तार की मोटर साइकिल दिनांक 20/7/2024 को करीब सुबह 8 बजे गांव के ही निवासी शकील पुत्र बुद्धा जरूरी काम बताकर पीड़ित की मोटर साइकिल मांग कर ले गए। जब शाम को मोटर साइकिल घर वापस नहीं लौटी तो पीड़ित ने फोन करके अपनी मोटर साइकिल मांगी तो विपक्षी ने बताया कुछ जरूरी काम है उसे निपटाकर वापस कर देंगे लेकिन मोटर साइकिल वापस नहीं किया करीब 5 दिवस के बाद दिनांक 26/7/2024 को बताया की मैं बड़ाईडीह को गया था जहां से मोटर साइकिल चोरी हो गई थी लेकिन तुम लोगों से कोई मतलब नहीं है मैंने अपने दोस्त के साथ बैठकर एक रणनीत तैयार की है। जिसमे मैं अपने गांव के निवासी दो व्यक्ति एवं कुछ बड़ाईडीह के लोगों के खिलाफ प्रार्थनापत्र दे चुका हूं और इन लोगों से मोटी रकम वसूल करूंगा क्योंकि सारे लोग अपनी बेजती से डरते हैं और मेरे दोस्त की थाने पर काफी चलती है जो चाहूंगा वही होगा। लेकिन पीड़ित इस बात पर राजी नहीं हुआ और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर एफ आई आर दर्ज कराई है। जब की शकील अपने तीनों भाइयों के साथ हमेशा जुआं खेलता है जिससे ज्ञात होता है कि मोटर साइकिल बेच कर जुआं में हार गया है। और इधर उधर प्रार्थना पत्र देकर अपना मालिकाना हक जता कर पुलिस को गुमराह कर रहा है। जब की मोटर साइकिल रिजवान की पत्नी गुलनाज पुत्री मुन्ना के नाम पर दर्ज है।