लखनऊ-: सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने आज हजरतगंज लखनऊ स्थित दिलीपपुर टॉवर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जो कला एव संस्कृति के लिए उत्तर प्रदेश ही नही संपूर्ण भारत मे अपना परचम लहरा रहा है, 8 सितंबर 2023 से लेकर आज तक निदेशक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग डॉ शोभित नाहर के द्वारा कोई भी उचित कार्य नही किया गया है अकादमी आशुलिपिको के भरोसे चल रहा है, अकादमी के अवार्ड आदि के लिए भी कोई आवेदन नही लिया गया और ना ही अकादमी के ऑडिटोरियम आदि की बुकिंग करने पर सुविधाएं मिलती हैं, प्रवेश शुल्क और व्यावसायिक कार्यक्रम हेतु भी सन्त गाडगे नि:शुल्क दिया जा रहा है, और एक ही कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व संस्कृति विभाग दोनो जगह से सहयोग दिया जा रहा है, बिना कमेटी व आवेदन निकाले ही नाट्य व अन्य कार्यशालाओं हेतु निदेशक का चयन कर कार्यशालाए आयोजित कर कमीशन खोरी की जा रही है I
अकादमी मे वर्ष 2023-24 मे नियम के विपरित 62 वर्ष आयु करते हुए आई.ए . एस., पी. सी.एस सवर्ग के सचिव के पद को समाप्त कर दो वर्ष हेतु निदेशक के पद पर सिधी भर्ती करते हुए कहने को तो एक कलाकार डॉ शोभित नाहर जो BHV मे असि. प्रोफेशर थे की भर्ती कर दी गयी है, अब यदि वर्ष हेतु निदेशक के पद पर सिधी भर्ती की गई है तो डॉ शोभित नाहर जो BHV मे असि. प्रोफेशर थे वहा से यह किस आधार पर इनकी जोइनिंग की गयी है यह स्वतः एक जांच का विषय है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के राम राज्य व उनकी ईमानदार छवि के साथ ही साथ कला और संस्कृति के लिए प्रयासरत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग आशुलिपिको के भरोसे चल रहा हैI
सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि बहुत जल्दी ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के उपरोक्त मुद्दों पर GPO पर धरना प्रदर्शन किया जायेगाI
दबीर सिद्दीकी सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु सचिव, थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन