आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी रामनगर में एक और नई शाखा का उद्घाटन किया गया।

रोहित सेठ

वाराणसी: आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी के रामनगर में एक और नई शाखा की शुरुआत की है. जो शहर में बैंक की यह 16वीं शाखा है. बैंक ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम सह कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) है. मशीनें चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगीं।
अक्षत वर्मा नगर आयुक्त वाराणसी, एवं अशोक तिवारी महापौर , नगर निगम के द्वारा नए बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वाराणसी जोन के सिटी बिजनेस हेड(सी बी एच ) दिग्विजय सिंह और रिजनल हेड(आर एच ) राज त्रिपाठी एवं रामनगर आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर )आदित्य सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान उद्घाटन में श्री देव भट्टाचार्य ,राकेश जायसवाल पूर्व चेयरमैन रेखा शर्मा, शवेन्द्र विक्रमसिंह.अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
‌ शाखा कार्ड सेवाओं के साथ बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमा, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और व्यक्तिगत ऋण सहित खातों, जमा और ऋण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *