विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई।

रोहित सेठ

वाराणसी श्री केशव प्रसाद मौर्य , माननीय उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को सर्किट हाउस में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में श्री हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में निर्माणधीन बारात घरों की सूची माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा उसकी उपयोगिता का निरीक्षण करने की निर्देश दिए गए। हर घर तिरंगा के अंतर्गत समूह की महिलाओं से 156 000 झंडा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे ससमय तैयार कर वितरित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम चौपाल का रोस्टर सभी माननीय जनप्रतिनिधि एवं संगठन को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ग्राम चौपाल में आने वाली समस्याओं का त्वरित गति से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगजन, विधवा, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वरीयता देते हुए पात्र बेघर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गोद लिए गए 7 गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए। हर घर जल योजना अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के सभी घरों में नल कनेक्शन देने की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनपद के सभी अमृत सरोवर को वर्षा जल संचयन कर भरने के साथ ही उनके किनारे भीटा पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ अमृत सरोवर का नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। सेल्फी विद अमृत सरोवर, सेल्फी विद प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास , सेल्फी विद हर घर जल, सेल्फी विद एनआरएलएम का फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए। पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत एफडीआर तकनीक का उपयोग करते हुए प्राक्कलन तैयार करने के पूर्व लोक निर्माण विभाग से समन्वय करके मिलान कर लिया जाए ताकि प्रोजेक्ट चयन मेंकोई डुप्लीकेशी ना हो। जनपद में निर्मित टी एच आर प्लांट में जो भी व्यवधान है , उसको ठीक कराते हुए शत प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरौनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। शहरी आवास योजना मैं पारदर्शिता रखते हुए नगर निगम व विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु डूडा को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *