जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
रोहित सेठ
समीक्षा के दौरान निर्धारित मानकों पर स्कूलों के कायाकल्प की स्थिति अच्छी पाई गई। फर्नीचर की उपलब्धता, चहारदीवारी के निर्माण को भी शत प्रतिशत विद्यालयों में शीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।स्कूलों में भवन ,अतिरिक्त कक्षाकक्ष, वृहद मरम्मत आदि शत प्रतिशत निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्कूलों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने, उनके शतप्रतिशत आधार सत्यापन शीघ्रता से करा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनका हर संभव प्रयास कर तेजी से आधार बनवाने की कार्यवाही किया जाय। जिलाधिकारी ने मलिन, मुसहर बस्ती, ईंट भट्ठे आदि पर काम करने वालों के सर्वे कराते हुए उनके स्कूल जाने योग्य शतप्रतिशत बच्चों का एडमिशन कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए, इसका ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने आर टी ई एक्ट के अंतर्गत फर्जी निवास, जन्म आदि प्रमाण पत्र बनवाकर अलग अलग /कई आवेदन करने वालों के खिलाफ सत्यापन कराकर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित किए जाने, अधिक से अधिक विद्यालयों निपुण बनाए जाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सख्त रूप से कहा कि इसमें अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य में अच्छे कार्य करने वाले ए आर पी तथा अध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा तथा खराब प्रदर्शन वाले ए आर पी, संबंधित प्रधानाध्यापक/ अध्यापक सहित खंड शिक्षाधीकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी में विशिष्ट आवश्यकता वाले समस्त बच्चों के मेडिकल सर्टिफिकेट कैंप लगाकर अविलंब बनवाए जाने हेतु उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।समीक्षा के दौरान परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन, मध्याह्न भोजन योजना आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।