रिपोर्ट राहुल राव
नीमच।। सावन का महीना शिव भक्तों को समर्पित होता है। इन दिनों में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है इस दौरान शिव भक्त ग्वालटोली टंकी एरिया सिद्धेश्वर महादेव से जल भरकर नीमच के महाकाल राजा सरकार किलेश्वर महादेव को जल चढ़ाने निकले। सुबह बारिश का दौर जारी था वही शिव के छोटे-मोटे नन्हे नन्हे बच्चों वह शिव भक्तों ने20 से 25 बालिकाओं ने भी बाबा को जल चढ़ाने के लिए कावड़ उठाई। शहर में हर हर शंभू वह हर हर महादेव के बालक बालिकाओं ने जय करो के साथ भारी बारिश के चलते कावड़ यात्रा का आनंद वह सौभाग्य प्राप्त किया वही सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। वही कावड़ यात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर पहुंची। महाकाल राजा को जल अर्पण कर नीमच जिले की खुशहाली, इंद्रदेव से पर्याप्त वर्षा की प्रार्थनाकी। यात्रा समापन अवसर पर। रामप्रसाद चौहान, पप्पू राव, राजेश ग्वाला, राहुल राव, विनोद राव सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे।