रिपोर्ट प्रमोद कुमार पांडेय उर्फ प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ दातागंज
यदि समाज के रक्षक की ही ज़मीन पर कब्ज़ा हो रहा है तो आम जनता गरीवो की आवाज को कौन सुनेगा
बदायूं तहसील सदर के गाँव मूसाझाग में पत्रकार संजीव पटेल की गाटा संख्या 183 जमीन है। जिसके बराबर में एक चक मार्ग जिसको गाटा संख्या 180 है। जिसको दबंग प्रकार के लोगों ने चकमार्ग को तोड़कर संजीव पटेल की जमीन गाटा संख्या 183 पर भी कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत संजीव पटेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर चक मार्ग की पैमाइश के लिए शिकायत की थी जिस पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम भेजकर चक मार्ग की पैमाइश कराई और शिकायत कर्ता संजीव पटेल पैमाइश से संतुष्ट थे पर संजीव पटेल की जमीन के बराबर में दबंग प्रकार के लोगों के गाटा संख्या 178 है जो जबरन कब्जा करा दिया और उनके ही ज़मीन मे गड़े पिलरों को उखाड़ कर फेक दिया । क्या ये दवंगाई एक पत्रकार के साथ कर रहे है तो आम जनता कर क्या होगा इसकी शिकायत पहले सदर उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी और उनको उपजिलाधिकारी ने न्याय कर आश्वाशन भी दिया था ज़ब पैमाइस हुई तो उनको न्याय की जगह अन्याय ही मिला!
यदि संविधान के 4स्थम्भ के साथ ये अन्याय मिला है तो हमारे भारत देश की गरीव और आम जनता को न्याय मिल पाएगा
तहसील स्टाफ और पुलिश खेत मे लगे पिलर उखड़बाते हुए फोटू