दातागंज बदायूँ से प्रमोद कुमार पांण्डेय उर्फ प्रदीप पांण्डेय की रिपोर्ट

दातागंज- उ०प्र० शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित बाढ़ /अतिवृष्टि दैवीय आपदा से प्रभावित 101 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ कुल 1,34,03,730 (एक करोड़ चौंतीस लाख तीन हजार सात सौ तीस) रूपये धनराशि के प्रमाण पत्र प्रभावित व्यक्तियों को वितरित किए। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 5 लाख प्रति लाभार्थी व दैवीय आपदा के अन्तर्गत 13 लाभार्थियों को 4 लाख प्रति लाभार्थी एवं रामगंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित 73 व्यक्तियों को 7,03,730 रूपये की धनराशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आपदा से पीड़ित व प्रभावित हुए लोगों के लिए उनके साथ हमेशा खड़ी है और तत्काल ही उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में अपनी जनता के साथ हैं और निरन्तर जनता के सुख-दुख मैं और मेरा परिवार हर सम्भव सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध रहता है और आगे भी इसी तरह हमेशा उपलब्ध रहेगा और कोई भी आपदा से प्रभावित क्षेत्र का व्यक्ति बिना सहायता प्राप्त किए वंचित नही रहेगा। उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बिना किसी भी भेदभाव के आपदा की सूचना मिलने ही शासन के निर्देशानुसार पूरी तत्परता के साथ मैं और हमारे तहसील प्रशासन के लोग प्रभावित लोगों के पहुंचकर उन्हें हर सहायता विधायक जी के सहयोग से पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है यह कार्यक्रम भी इसी का उदाहरण है। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व विधायक ने तहसील प्रांगण में घूमकर मौजूद से उनके आने का कारण पूछकर उनकी समस्याओं को भी सुना।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक के०के० तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह पालू, भाजपा आईटी विभाग जिला सह संयोजक देवेश तोमर, विदेश कुमार सिंह मुन्ना,आकाश रंजन सभासद, वीर सिंह, माखन सिंह के अलावा नायब तहसीलदार छविराम सहित अनेक तहसील कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *