रिपोर्टर गुरदीप सिंह
फोटो-नगर से बाहर खेत पर लगाई गई सोलर लाइट
अजीतमल,औरैया।
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा नगर क्षेत्र में लोगो के लिए प्रकाश व्यवस्था सुद्रण कराने लिए सोलर लाइट खरीदी गई। लेकिन नगर पंचायत एक सभासद ने सोलर लाइट को व्यक्तिगत लाभ के लिए नगर पंचायत क्षेत्र की जगह ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात क्षेत्र में स्थिति खेतो पर लगा दी। सोशल मीडिया में कस्बे के लोग जिसकी खूब चर्चा कर रहे है।
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की अध्यक्ष आशा चक ने कस्बे के लोगो के लिए प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर पंचायत की निधि से सोलर लाइट खरीदी। साथ ही उन सोलर लाइटों को सार्वजनिक स्थानों पर फैसला लिया ताकि बिजली न आने पर गलियों में रोशनी बनी रहे। और सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित करने की जिम्मेदारी वार्ड के सभासदों को सौप दी। ताकि सही स्थानों पर सोलर लाइट लग सके। लेकिन नवीन नगर वार्ड के सभासद ने यह सोलर लाइट अपने वार्ड क्षेत्र में न लगवा कर नगर पंचायत की सीमा से बाहर ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए अपने खेतों पर लगा दी। खेतो लगी सोलर लाइट की फोटो सोसल मीडिया वायरल हो रही है। जिस पर लोग अलग अलग तरह से कमेंट भी कर रहे है। लोगो का कहना है जिसको वार्ड के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। वह सरकारी पैसा से अपने खेतों को जगमग करने में लगा है। इसी संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश चक ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है जानकारी कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।