बदायूं/उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय वैश्य एकता महिला कुटुम्ब बदायूं की नीव डा.प्रतिभा गुप्ता सचिव द्धारा रखी गई ।जिसको डॉ प्रतिभा गुप्ता अपना तन मन धन व व्यस्त समय से समय निकाल साथ मे बच्चों को पढाना समय की पाबंद होना यही अ .भा. वै.ए.प.कुटुंब की एकता को दर्शाता है । डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि हमारी कार्यकारिणी टीम में डा.ममता नौगरैया (अध्यक्ष) डॉ प्रतिभा गुप्ता ,एकता गुप्ता ,दीप्ती रस्तोगी ,आभा गुप्ता, रीटा गुप्ता,पूनम रस्तोगी ,पूजा शलभ ,नेहा शरद, कंचन गुप्ता आदि बागडोर को पूरी तरह कामयाब बनाने मे सहयोग देती है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

बदायूं नगर एस एस पी पत्नी मिसेज आरोही श्रीवास्तव, नगर विधायक पत्नी श्रीमती विमलेश गुप्ता, नीना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही व उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुम्ब बदायूं द्वारा कार्यक्रम सुनियोजित व प्रशंसनीय रहते हैं।

गणेश दीपक वंदना प्रस्तुत करने वाली टीम में डॉ ममता नौगरैया, माधुरी,राधा गुप्ता, अक्षिता आदि रहीं। आरती में गीता गुप्ता,रमा गुप्ता,मधु अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता,नीता गुप्ता,मीरा गुप्ता, रश्मि गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, सुमन लता, मधुरिमा रस्तोगी,मंजू गुप्ता रहीं।

मनमोहक नृत्य प्रस्तुति में दीप्ती जोशी गुप्ता, नन्हीं कलाकार वैभवी का नृत्य पसंद किया गया तो वहीं,डा.पूनम ,डा.रुचि गुप्ता ,मेघा अग्रवाल ,कपिल प्रिया ,डा.कमला महेश्वरी , एकता गुप्ता ,शेफाली गुप्ता ,पूनम गुप्ता, बर्षा वर्मा ,रुपम गुप्ता, स्वर्णा आरती ,गीता गुप्ता आदि की प्रस्तुति अत्यंत प्रशंसनीय रहे। पत्र विधा को जीवित रखते हुए डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने काव्यमय पत्र पढ़ा।

मधु अग्रवाल , दीप्ति गुप्ता ,नीता गुप्ता ,मीरा गुप्ता प्रमिला गुप्ता ,सुमन लता,रमा गुप्ता ,नेहा गुप्ता ,कल्पना गुप्ता ,डॉली गुप्ता ,श्रद्धा गोयल, शुभ्रा गुप्ता , संगीता माहेश्वरी, डॉ सुनीति गुप्ता,सहित वैश्य कुटुम्ब परिवार की सभी सदस्याओं ने प्रतिभागिता की। गौरी शंकर वंदना ,वर्षा वर्मा का नृत्य निशा गुप्ता डांस श्रद्धा गोयल काव्य पाठ सलोनी डांस आभा डांस पूनम डांस ,मधु जी का मोनो एक्ट ,नेहा गुप्ता डांस विद डॉटर एकता का डांस ,कमला माहेश्वरी की नृत्य नाटिका ,नेहा कल्पना ड्यूल डांस , मेघा अग्रवाल डांस ,स्वर्णा- डांस ,डॉ पूनम का गायन,दीप्ति रस्तोगी का नृत्य,आस्था गुप्ता डांस व ग्रुप डांस ने तीज महोत्सव में चार चांद लगा दिए। मुख्य आकर्षण केन्द्र सावन का झूला रहा। सैल्फी प्वाइंट पर सभी की जबरदस्त सैल्फी रही।

✒️Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *