ब्लॉक प्रमुख पति ने किया दंगल का उद्धघाटन,पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
रिपोर्टर गुरदीप सिंह
फफूंद,औरैया
भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम सेहुद में शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का शुभारंभ भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख पति धीरेंद्र दोहरे ने किया।
भाग्यनगर ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे के पति धीरेन्द्र दोहरे ने कुश्ती के लिए पहलवानो का हाथ मिलवाते हुए दंगल का शुभारम्भ करवाया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती को सबसे रोमांचक खेलों में से एक बताया गया है lउन्होंने क्षेत्र में खेलों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। दंगल में विभिन्न कुश्तियों में कंचौसी के भोलू, मिहोली के प्रशांत, घराना के विकास, दखलीपुर के दया, इटावा के रजनु, मर्दना के अमित, नैनापुर जालौन के मुकेश कुमार, शिवरा के किशन राव, कंचौसी के पिन्टू, इटावा के वीरू, मुर्दना के हनी, सुनाया के संजू यादव, मिसरपुरा के कौशल, औरैया के शिव पूजन ने कुश्तियां जीतीं। इसके साथ ही कई स्थानीय पहलवानों ने भी रोमांचक मुकाबलों का प्रदर्शन किया। विजेताओं को समिति ने पुरस्कृत किया। ग्राम प्रधान सुदेश राजपूत, पीपरपुर प्रधान आशोक यादव, पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय, अनुराग पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव लखन राजपूत, विनोद नायक आदि मौजूद रहे।