रिपोर्टर गुरदीप सिंह

औरैया

थाना बेला क्षेत्र के बेला- कानपुर मार्ग पर बरकशी मोड़ के पास बुधवार की रात्रि 9:00 बजे सत्यम पुत्र रामरघुवर निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात अपने माता-पिता को लेकर औरैया जिले के भदौरा ग्राम में आ रहे थे। उनके साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर कानों से झुमकी लूट ले गये। जिसकी रिपोर्ट थाना बेला में दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने घटना को संज्ञान लिया और एसओजी के साथ टीम गठित की गई। गुरुवार रात्रि 2:40 पर बरकशी मोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक रोकने पर बाइक सवार बाइक लेकर भागे पुलिस के पीछा करने पर फतेता पुरवा के पास बाइक सवार ने पुलिस पर फायर किए पुलिस की जवाबी फायर में नीरज और छोटू दोनो के पैर में गोली लगी जिस से घायल हो कर गिर गये। पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा घायलों को पुलिस सुरक्षा में सीएचसी बिधूना भेज दिया। अभियुक्तों की पहचान नीरज कंजर पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 29 निवासी कंजड़ डेरा थाना मंगलपुर छोटू उर्फ सफी पुत्र बदन सिंह उम्र 20 बर्ष निवासी कंजड़ डेरा कानपुर देहात पिंकू उर्फ बिलउआ निवासी कानपुर नगर पूछने पर बताया काफी दिनों से यह लोग इस क्षेत्र में सक्रिय थे। दो दिन पूर्व भी इन्होंने ही बेला थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से तीन देशी तमंचा 315 व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर और कुछ 9 एमएम के कारतूस और करीब 6900 रुपए के साथ दो एंड्राइड मोबाइल भी मिले हैं। 2019 से यह क्षेत्र में सक्रिय है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा किया है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *