बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने जनपद में 131 सरकारी गौशालाओं में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बदायूं आये राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप को निरीक्षण भवन में सौंपा।बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि जनपद बदायूं में 131 सरकारी गौशालाओं में अव्यवस्थायें हावी हैं।गौशालाओं में चारे की कमी से लेकर गन्दगी व्याप्त है।विभागीय अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं।संवेदन हीनता के चलते गौवंश अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है।
अमन मयंक शर्मा ने मांग करी कि जनपद के गौसेवियों को गौशालाएं सौंपी जाएं। गौसेवी एव उनसे सम्बन्धित संस्थाओं को सम्बन्धित विभाग के साथ कार्य करने का अवसर दिया जाए।जिससे गौवंशो की अच्छी देखभाल एवं अच्छा पालन हो सके।इस अवसर पर गौरव पाठक,कौशल राठौड़,शिवम शर्मा,कुणाल सक्सेना,अमित शर्मा,शिवकांत शर्मा,अभिषेक कुमार,रितेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)