तहसील बिसौली में थाना फैजगंज बेहटा के गांव परमानंदपुर में बीते माह गल्ला व्यापारी से लगभग साढ़े पांच लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। रविवार को सुबह थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को सूचना मिली क्षेत्र में दो संदिग्ध बदमाश बाइक से आ रहे हैं । ओरछी चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल से आते हुए दिखे पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बाइक को इस्लाम नगर रोड की ओर मोड़ लिया । सूचना पर इस्लामनगर थाना पुलिस ने उस ओर से घेराबंदी शुरू कर दी । एसओजी टीम और थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा जारी रखा ।
थाना इस्लामनगर के बरई पुल के समीप चारों ओर से गिर जाने के बाद उन दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला । पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कमर पुत्र रफीक निवासी थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद का बताया है और दूसरे की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।कमर के पास से एक 315 बोर का तमंचा,दो जिंदा कारतूस के अलावा एक थैले में रखे ₹210000 की नगदी भी बरामद हुई है। पूछने पर पता चला कि वे उक्त रकम को ठिकाने लगाने जा रहे थे । सूचना पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ ठोकी व उनके कार्य की सराहना की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)