धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो, उत्तर प्रदेश):युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम 2022 में आज शील देवी महाविद्यालय भेड़िया में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला देवी ब्लॉक प्रमुख मिठौरा ,विशिष्ट अतिथि निचलौल तहसीलदार अरविंद कुमार,महराजगंज फुटबॉल असोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनक्षत्र गुप्ता, रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संचालन करते श्रीमती उर्मिला देवी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की।तत्पश्चात मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के गृह विज्ञान प्रवक्ता निक्की पाण्डेय द्वारा अंगवस्त्र भेट कर बैच लगाकर स्वागत किया गया इसी क्रम में मंच पर मौजूद फुटबॉल असोसिएशन महराजगंज के जिलाध्यक्ष रामनक्षत्र गुप्ता को बैच लगाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राएं-विजयलक्ष्मी सिंह,आराधना यादव,अंजू प्रजापति, सिम्पल तिवारी ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कालेज के कला संकाय विभागध्यक्ष एवं महाविद्यालय द्वारा डिजिशक्ति पोर्टल पर नामित नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कसौधन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ करवाये।
वितरण कार्यक्रम चल रहा था कि दोपहर में निचलौल तहसीलदार अरविंद कुमार पहुंचे जिनका महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया ।उसके बाद निचलौल तहसीलदार अरविंद कुमार ने छात्रों में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया।स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे,उन्होंने सरकार की इस योजना का तारीफ भी किया।अरविंद कुमार ने छात्रों में सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर जोश भरने एवं मोबाइल का सदुपयोग करने की बाते करते हुए छात्रों से व्यक्तिगत रूप से उन्हें उनके जीवन और आगे की पढ़ाई को लेकर बातचीत की।
छात्रों को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार ने छात्र जीवन का महत्व और भावी जीवन की तैयारी एवं सशक्तिकरण को लेकर युवाओं में जोश भरने का काम किया।संबोधन के दौरान अरविंद कुमार ने अपने जीवन में आई कठिनाइयों और उन कठिनाइयों को मेहनत और लगन द्वारा किस प्रकार दूर कर लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता है,की बातें बताई।और सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना की जमकर तारीफ की ।आगे उन्होंने बताया कि जीवन में एक लक्ष्य लेकर पढ़ाई करें और उस लक्ष्य की पूर्ति हेतु दिन रात एक कर दें। एक दिन ऐसा आएगा कि वो मंजिल आप हासिल कर लेंगे।
वहीं महराजगंज फुटबॉल असोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनक्षत्र गुप्ता ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का महत्व बताते हुए युवाओं में पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का काम किया।
कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के 142 छात्र छात्राओं में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के संरक्षक/प्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव, कालेज के उप प्राचार्य हरिओम दूबे, विभागाध्यक्ष धर्मेन्द्र कसौधन,राजनीति विज्ञान प्रवक्ता-अरविंद चौहान,गृह विज्ञान प्रवक्ता निक्की पांडेय,कार्यालय प्रभारी अनूप तिवारी,कार्यालय सहायक-राजू गुप्ता,एवं कालेज के सभी कर्मचारी मौजूद थे।