
उत्तर प्रदेश 23 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )बढ़नी/सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयासों से स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रशासन द्वारा इस वृहद परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद आज ग्राम डढ़उल तप्पा-ढेबरुआ स्थित गाटा संख्या 12/0.417 हेक्टेयर भूमि का विधिवत चिह्नांकन कर लिया गया। यह भूमि ‘अस्पताल विस्तार’ के रूप में अभिलेखों में दर्ज है। उपजिलाधिकारी कार्यालय के पत्रांक-1102/एसटी. दिनांक 7 जनवरी 2025 के आदेशों के क्रम में, नायब तहसीलदार महबूब अंसारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अविनाश चौधरी की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा यह सीमांकन कार्य संपन्न किया गया। टीम ने उक्त गाटा संख्या के चारों कोनों पर पिलर लगाकर भूमि का स्पष्ट चिह्नांकन कर दिया।
भूमि चिह्नांकन के बाद, इस भूमि को आगे की कार्यवाही हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण पहल से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार आने की उम्मीद है और स्थानीय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। विधायक विनय वर्मा के इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है।