रिपोर्ट दातागंज बदायूँ
प्रदीप पांण्डेय
दातागंज ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम सिंह ने ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित सदस्यों व प्रधानों आदि से निस्वार्थ भाव से कार्य करने व ग्रामीण क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आव्हान किया क्योंकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नही पहुंचेगा तब तक शासन की मंशा पूरी नही होगी। अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने आगे कहा कि जब से डबल इंजन की भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई है तबसे विकास की सभी योजनाओं का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ हमारी विधानसभा क्षेत्र व ब्लाक में हो रहे हैं। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत 65.152 लाख रुपए व केन्द्रीय वित्त आयोग टाइड के अन्तर्गत 23.205 लाख रुपए व केन्द्रीय वित्त आयोग अनटाइड योजनांतर्गत 31.446 रुपए के साथ कुल 119.803 लाख रुपए की धनराशि के कार्यों के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई तथा बैठक में उपस्थित लोगों से विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। बैठक में ब्लाक व अन्य विभागों से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई उन पर कार्रवाई करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी की अपने कार्यों के प्रति लापरवाही व ढ़िलाई बर्दाश्त नही की जायेगी और अपना रवैया सुधार लें और साथ ही हमारे सदस्यों व प्रधानों के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखें। भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाना है। बीडीओ सचिन कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग से माधव सिंह, पशुपालन विभाग से डा० अरूण कुमार व स्वास्थ्य विभाग से डा० रितेश भसीन आदि सहित अन्य विभागों से आये लोगों ने भी विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त कराई। बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों व प्रधानों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झण्डों को भी वितरित किया।इस बैठक में मुख्य रूप से संचालन कर रहे मो.अली जावेद अख्तर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह तोमर,एडीओ जितेन्द्र कुमार, राजबहादुर गौतम, गुड्डू यादव, वीर सिंह, अभिषेक सिंह, मुलायम सिंह सहित अनेक ग्राम पंचायत अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानगण उपस्थित थे।