रिपोर्टर दाबिर् सिद्दीकी
लखनऊ-:सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने आज हजरतगंज लखनऊ स्थित दिलीपपुर टॉवर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्कृति विभाग के अधीनस्थ उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वर्तमान निदेशक डॉ शोभित नाहर भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी मे लिप्त होने की आवाज उठाने पर उच्य आदेशों का हवाला देकर शिकायतकर्ता दबीर सिद्दीकी कै अकादमी मे प्रवेश पर रोक लगाई गई हैI संज्ञान में लाना है कि थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने दिनाक 8 जुलाई 2024 को अकादमी के सयुक्त तत्वावधान मे 2 व 3 अगस्त 2024 को दो दिवसीय नाटय समारोह आयोजित किये जाने हेतु बाल्मीकि प्रेक्षाग्रह निशुल्क आवंटन किये जाने के लिए आवेदन किया गया था लेकिन निदेशक डॉ शोभित नाहर के द्वारा अकादमी मे भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी किये जाने की आवाज उठाए जाने के लिए उक्त आवेदन पत्र पर कोई विचार ही नही किया गया जबकि अकादमी के नियमानुसार तत्वावधान मे कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा हैI उपरोक्त प्रकरण के लिए कल दिनाक 12 अगस्त 2024 को समय लगभग 3. 30 बजे निदेशक डॉ शोभित नाहर के पास मिलने जाने पर गार्ड व प्रेक्षाग्रह प्रभारी ने बताया कि आप के लिए अकादमी मे प्रवेश पर रोक लगाई गई आप नही जा सकते है और तब मैने निदेशक डॉ शोभित जी को फ़ोन कर के पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि मै पर्सनल इसे देखता हूँ और लगभग 20 मिनट के बाद निदेशक महोदय के आने पर उनसे पूछने पर उनके द्वारा उच्य आदेशों का हवाला दिया गया किंतु लिखित आदेश मांगने पर नजरे झुका कर चले गए जिससे यह प्रतीत होता है कि निदेशक डॉ शोभित नाहर के द्वारा अकादमी मे भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी किये जाने की आवाज उठाने पर उच्य आदेशों का हवाला देकर प्रमुख सचिव संस्कृति के साथ ही साथ कला संस्कृति के लिए प्रसिद्ध इस अकादमी को बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं, निदेशक डॉ शोभित नाहर के द्वारा अकादमी मे भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी आदि के लिए सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि दिनाक 16 अगस्त 2024 को समय लगभग 12. 30 बजे प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम जी से मिलकर अवगत कराया जाएगा और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के उपरोक्त मुद्दों पर GPO पर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा
दबीर सिद्दीकी सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु सचिव, थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन