रिपोर्टर मोहम्मद जाबिर अंसारी
दिनांक 14 /8/24 को अखंड भारत संकल्प समिति पलिया (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के तत्वाधान में नगर और थारू जनजाति के सरस्वती विद्या मंदिर के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आजादी 76 साल पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।इस तिरंगा यात्रा को चंदन चौकी के परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया सदस्यों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इसका एकत्रीकरण तेज महिंद्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ 10:00 बजे यात्रा का प्रारंभ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन रोड ,नगर पालिका बाजार ,रोड होते हुए मेला मैदान गोल्डन पैलेस में समापन किया गया मुख्य रूप से आरयसयस जिला प्रचारक शिव प्रकाश जी ,नगर खंड प्रचारक योगेंद्र सनातन ,नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला ,पंकज विद्या मंदिर प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ,प्रबंधक रामबचन तिवारी,नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ,परिजात मिश्रा आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे यात्रा के दौरान पुलिस बल , एसएसबी के अधिकारीगण की निगरानी में कुशलता पूर्वक यात्रा का समापन किया गया।