रिपोर्टर मोहम्मद जाबिर अंसारी
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश
पलिया बस यूनियन में भीरा पलिया मार्ग पर बस संचालन शुरू करने की ठानी थी और सैकड़ो की संख्या में बसों को लेकर पहुंचे भीरा पलिया मार्ग पर वहीं दूसरी ओर पलिया प्रशासन ने सड़क पर पानी चलने के कारण व पुलिया चटकी होने से जान माल का हवाले देते हुए बसों को वहीं पर रोक दिया।जबकि बस यूनियन मालिकों का आरोप है कि इसी रास्ते से जब स्कूली बच्चों के वहां से जा सकते हैं उनकी जान माल को खतरा नहीं है आखिर बच्चों के लिए रिस्क क्यों।बस यूनियन ने आखिरी निर्णय लिया और आज से पूरे जिले में बसों की हड़ताल की घोषणा कर दी है।जहां पर बसों का जमवाड़ा लग गया वहीं पलिया के एसडीएम , पलिया सीओ, पलिया कोतवाल, पहुंचकर आपस में बात चीत कर कर रहे थे ।मामले को सुलझाने का प्रयास किया और मामला शांत हुआ। बस मालिकों का कहना है कि हमें लगातार एनएचएआई और प्रशासन आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहा है हमारी अस्सी नब्बे हजार की बसों की किस्ते हैं फाइनेंसर बस खींचने की धमकी दे रहे हैं ,शारदा के पास गाड़ियां खड़ी होने से कभी उनमें से डीजल चोरी हो जाता है तो कभी उनकी बैटरियां चोरी हो जाती है आखिर यह नुकसान हम कब तक झेलेंगे इससे अच्छा हम अपनी गाड़ियां ही खड़ी कर दें। हमेशा हम लोगों ने प्रशासन का साथ दिया है और प्रशासन के साथ खड़े रहे किंतु प्रशासन अब हमारा साथ नहीं दे रहा है आखिर हम बस मालिक ट्रक मालिक कैसे अपनी गाड़ियों को चलाएं कैसे उनकी किस्तों को भरेंगे आखिर हमारा दर्द कौन समझ रहा है हमें समय से फिटनेस करानी होती है समय से टैक्स जमा करना होता है समय से किस्त जमा करनी होती है हमें कोई राहत नहीं मिलती है आखिर हमारी गाड़ियों का संचालन नहीं होगा तो हम किस तरह से अपना परिवार चलाएंगे और किस तरह से यह जिम्मेदारियां निभा पायेंगे अगर हमारी किस्तें लेट होती है तो ब्याज पर ब्याज लगाया जाता है और गाड़ियां फाइनेंसर खीच ली जाते है फिटनेस लेट होती है तो उसे पर पेनल्टी लगाई जाती है इंश्योरेंस लेट होता है तो चालान काट दिया जाता है हमे कहीं से कहीं तक नही छोड़ा जाता किसी भी तरह से अगर कल तक बसों का संचालन नहीं कराया गया तो हम अनिश्चितकाल हड़ताल करेंगे और यह हड़ताल जिला ही नहीं देश प्रदेश तक दिखाई देगी। फिलहाल पलिया कला एसडीएम कार्तिकेय सिंह, क्षेत्र अधिकारी यादवेंद्र यादव, तहसीलदार ने बस मालिकों एवं यूनियन के पदाधिकारी के साथ लगातार बातचीत कर सड़क पर खड़ी बसों को हटाया और कल 12:00 बजे तक समय दिया कि हम प्रशासन से बात करके आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल बस वा ट्रक यूनियन ने चक्का जाम कर दिया है ।उसके बाद बस यूनियन ने अपनी सारी बसें पलिया बस अड्डे पर खड़ी कर दी और बस व ट्रक यूनियन ने निर्णय लिया कि 16 अगस्त से सारे बसें और ट्रक का अनिश्चितकालीन हड़ताल चलेगी जब तक की प्रशासन पूरी तरह से गाड़ियां बसें चलाने की मंजूरी नहीं दे देता।