रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा

आजादी का अमृत महोत्सव जिला कार्यालय लखीमपुर पर बड़ी धूमधाम से मनाया

लखीमपुर खीरी आज दिनांक 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड जिला कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा करते हुए हार्दिक बधाई दी 15 अगस्त के उपलक्ष में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन के जिला संगठन मंत्री नकहा अनुराग कुमार ने जोशीली आवाज में भाषण प्रस्तुत किया प्रिय आदरणीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन के माननीय जिला अध्यक्ष के समक्ष मै कार्यालय पर मौजूद संगठन के सभी लोगो का हृदय दिल से आभार प्रकट करते हुए स्वागत बंदन एवं अभिनंदन करते करते हुए मैं कुछ चंद लाइन स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर सुनते हुए बताना चाहूंगा कि

आज हम सभी लोग यहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है वह दिन जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दस्ता से मुक्ति मिली थी 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेणियो को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिय इतिहास में अंकित हो गया हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है इस साल भारत की आजादी को 77 वर्ष पूरे हो गए हैं और पूरा देश अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देश प्रेम समर्पण और एकता का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस का दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाया जाता है उसे दिन भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिनमें त्याग और बलिदान के चलते भारत को अँग्रेजी हुकूमतों से आजादी मिली थी आज का दिन इनकी बहादुरी वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए बहुत ही लंबा संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन और पूरी जवानी आजादी को पानी में झोंक दी थी देश को आजाद करने में महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह मंगल पांडे चंद्रशेखर आजाद राजगुरु सुखदेव सरदार वल्लभभाई पटेल लाला लाजपत राय जवाहरलाल नेहरू बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियो और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा भारत मां के इन सच्चे सपूतों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ आज 15 अगस्त 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौडा हो उठता है आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए बनाए रखने के लिए शपथ ले जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन आज संविधान में लिखी बातों के पालन करने का संकल्प लेता है हमारे संगठन में जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य आज 15 अगस्त के इस खास दिन पर शपथ लेते हैं कि निस्वार्थ निडर कलमकार के रूप में हर एक पीड़ित की आवाज बनने का हमारा संगठन कार्य करेगा कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन दौर — ए जमां हमारा _ सारे जहां से अच्छा हिंन्दोस्ताँ हमारा _ हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलसिता हमारी _ मै भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुड़गान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा यही अरमान रखता हूं _यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना, न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको, झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना..!
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी जिंदगी न मिले हृदय विदारक घटनाओं से आहत होकर कुछ चंद लाइने हमने लिखी की _ कुछ हाथ से मेरे निकल गया, वो पलक झपक के छिप गया,फिर लाश बिछ गयी लाखों की,सब पलक झपक के बदल गया।जब रिश्ते राख में बदल गए,इंसानियत का दिल दहल गया,मैं पूछ पूछ के हार गया,क्यूँ मेरा भारत बदल गया

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,मैं अमन पसंद हूँ,मेरे शहर में दंगा रहने दो,लाल और हरे में मत बांटो,मेरी छत पर तिरंगा रहने दो जय हिंद जय भारत राष्ट्रीय पत्रकार एकता जिंदाबाद जिला कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ ध्वजा रोहण किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे, संतोष जी एडवोकेट, बीके सिंह , डॉक्टर अनिल वर्मा , राहुल वर्मा , रमेश बाजपेई ,श्याम पांडे ,माशूक अली, सुंदरलाल यादव, नरोत्तम राज, अनुराग कुमार, मनीष सिंह,सरोज कुमार, छोटे लाल सूरज तिवारी रमेश बाजपेई, ज्ञान प्रकाश, आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट प्रदीप मिश्रा

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *