स्योहारा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डीपीआरसी अमरोहा के माध्यम से जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद के ग्रामों को ओ डी एफ प्लस मॉडल बनाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। सतेन्द्र शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2014 से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की शुरुआत हुई थी वह प्रथम चरण था । 2020 से 2025 के मध्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण का शुरुआत इस चरण में पंचायत को दो मुख्य काम करने हैं जिसमें से पहले था खुले में शौच मुक्त हमेशा बना रहे हैं जिसके लिए पंचायत को चार मुख्य काम करने थे जिसमें पहला काम है हर घर में शौचालय हर संस्था में शौचालय दूसरा काम है शौचालय की रिट्रोफिटिंग तीसरा कार्य है सामुदायिक शौचालय का उपयोग और चौथा कार्य है लोगों को जागरूक करना। इसी प्रकार ओ डी एफ प्लस मैं पंचायत को चार कार्य करने हैं जिसमें ठोस कचरा प्रबंधन तरल कचरा प्रबंधन प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं मलीय कचरे का प्रबंध करना है। ठोस कचरा दो प्रकार का होता है एक जैविक कचरा दूसरा अजैविक कचरा। जैविक कचरे के प्रबंधन के लिए पंचायत खाद के गड्ढे, वर्मी कंपोस्टिंग बेड नाडेप आदि का निर्माण करवाएंगे। इसके साथी घर-घर से कूड़े का संग्रहण भी किया जाएगा जिसे पृथक्करण के पश्चात आरआरसी पर ले जाया जाएगा। तरल कचरा में ग्रे वॉटर प्रबंधन एवं ब्लैक वाटर का प्रबंध पंचायत को करना है पंचायत को यह सुनिश्चित करना है कि ब्लैक वाटर ग्रे वॉटर के साथ ना मिल पाए इसके लिए जिन घरों में सेप्टिक टैंक वाले शौचालय निर्मित है उन घरों में लीचपिट का निर्माण कराया जाएगा। ग्रे वॉटर प्रबंधन के लिए नालियों पर सिल्ट कैचर फिल्टर चैंबर वेटलैंड एवं वॉटर सैनिटेशन पॉन्ड आदि का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत को 31 अक्टूबर से पूर्व इंस्पायरिंग श्रेणी से राइजिंग राइजिंग श्रेणी से मॉडल श्रेणी में आना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सलेमपुर पंचायत में घुमाया गया जहां पर पंचायत द्वारा निर्मित आर आर सी, सिल्क कैचर फिल्टर चैंबर आदि को मौके पर प्रतिभागी द्वारा देखा गया। प्रशिक्षण सत्येंद्र शर्मा सीनियर फैकल्टी का मैनेजर डी पीआरसी अमरोहा, श्री दिव्य विश्नोई कंसलटिंग इंजीनियर, नीटू कुमार प्रशिक्षक, पंकज कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजीबाबाद द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अनोस देवी, राजवीर सिंह, संतराम, हिमांशु पाठक, शाहनवाज अनवर, आदि मौजूद रहे।