मौ वसीम की रिपोर्ट

बुढ़नपुर। कामिल वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृहस्पतिवार को बुढ़नपुर में 78 वे स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाया गया। कामिल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पति के नेतृत्व में गणमान्य व समाजसेवी द्वारा 78 वे स्वतंत्रता दिवस झंडा फहराया गया। और राष्ट्रगान गाया गया। और तिरंगे को सलाम किया गया।
कामिल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पति डॉ साजिद हुसैन ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य व समाजसेवी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कामिल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पति डॉ साजिद हुसैन, ग्राम प्रधान पति अब्दुल वाजिद,डॉ ऋषिपाल सिंह,अब्दुल माजिद,वसीम अहमद, सुरेश कुमार,वहाजूददीन,डॉ फय्याज, चैयरमेन भूपेंद्र सिंह,ज्यावूल हसन आदि मौजूद रहे।

By Nashim

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image