राजकीय महाविद्यालय नाधा भूड में सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर मिशन शक्ति कार्यक्रम तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा पर चर्चा की एवं महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे.पी. यादव ने छात्राओं को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ यह बताया कि अपने भीतर हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखने की आवश्यकता है ।

जिससे किसी भी परेशानी की गंभीरता को समझ कर उसका डटकर सामना किया जा सके तथा भारत सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबरों का फायदा उठाया जा सके । मिशन शक्ति प्रभारी डॉ कनक राज चांदना तथा डॉ राखी मलिक ने छात्राओं को बताया कि हेल्पलाइन नंबर से अपनी मदद करने के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस और सहेली आदि । सभी की मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। जब तक महिलाएं अपने साथ होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक और सतर्क नहीं होंगी तब तक समाज में सुरक्षित रहना संभव नहीं होगा। महाविद्यालय की छात्राओं आकांक्षा, पिंकी, ईशा, सविता, कृति एवं अन्य छात्राओं ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के प्रचार प्रसार हेतु महिला हेल्पलाइन नंबरों एवं महिला सुरक्षा पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed