पीलीभीत : बिजली की समस्या को दूर करने के लिए एक संविदा कर्मचारी युवक गया तो वह संविदा कर्मचारी को बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। सूचना मिलने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल युवक को तार से छुड़ाया। आनन-फानन में सीएचसी लाया गया जहां, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरा मामला पूरनपुर तहसील परिसर के सामने रविवार को विद्युत ट्रांसफार्मर के ऊपर लाइन में फाल्ट हो गया था। जिसे सही करने के लिए विद्युत संविदा कर्मी गांव जटपुरा निवासी हरिओम पुत्र डोरी लाल फाल्ट सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई आने पर वह करंट की चपेट आ गया। वह तार से चिपका रहा। बिजली लाइन ने उसको फेंक दिया, जिसके बाद ट्रांसफार्मर के पास वह लटक गया। वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार राहगीर ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

बिजली विभाग को मामले की सूचना दी गई। बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसको लेकर खासा रोष देखा गया। इस दौरान रोड पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने बिजली विभाग के नंबर लगाना शुरू कर दिए। काफी देर तक विद्युत विभाग के नंबरों को लगाते रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों के ना पहुंचने पर सूचना पूरनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग का नंबर लगाकर सप्लाई को बंद करवाया। पुलिस ने वमुश्किल विद्युत संविदा कर्मी को लाइन से नीचे उतारकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बिजली विभाग की बडी लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। सूचना के बावजूद कोई भी विभागीय अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *