रात को कस्बे के मेडिकल,किराना व्यापारियों एवं संभ्रांत लोगों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला
संवाददाता मोहम्मद अनस
मैलानी खीरी।
कस्बा मैलानी में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में डॉक्टरों ने सुबह से चिकित्सा सेवाएं बंद कर विरोध जताया।वहीं रात को कस्बे के मेडिकल,किराना व्यापारियों एवं संभ्रांत लोगों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला गया।हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।मैलानी मैन बाजार के डॉक्टर कुश जुनेजा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं।महिला डॉक्टर के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।यह बहुत ही शर्मनाक घटना है।अस्पताल परिसर के अंदर ही महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई।पश्चिम बंगाल सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द सजा देनी चाहिए।डॉक्टरों द्वारा कस्बे वासियों के सहयोग से नगर के मुख्य बाजार से बाईपास तिराहा स्थित पार्क तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने मांग की है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।सरकार को एक मजबूत सुरक्षा नीति लागू करनी चाहिए।डॉक्टर प्रियंका कनौजिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सबसे खराब है।उन पर लगातार हमले और डाक्टर के साथ दरिंदगी बहुत ही घृणित कृत्य है,हड़ताल और कैंडल मार्च का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाना और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करना है।कैंडल मार्च के दौरान डाक्टर शादाब सिद्दीकी,डाक्टर सूरज देव,संतोष भारद्वाज,जतिन सक्सेना,सादिक,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता यादव,नरेश यादव,धर्मेंद्र शर्मा,मोहन अग्रवाल,राजकुमार,अमन,अनमोल श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।