कल रात्रि में बी.डी.ए.की लापरवाही से नगर निगम वाराणसी के सारनाथ वार्ड में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी की मौत । बाल्मीकी।

रोहित सेठ

कल दिनांक 17-8- 2024 को वाराणसी में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित था इसमें एक कार्यक्रम सारनाथ म्यूजियम पर रखा गया था रात्रि कालीन लगभग 12:00 बजे मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मी रोड की सफाई कर रहे थे ।उसी दौरान वी.डी.ए. के अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही से छोड़े गए नंगे बिजली के तार की चपेट में पूरा उठाने के दौरान आ जाने से सुधु नामक आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी जो विशाल प्रोडक्शन के अधीन नियुक्त था उसकी करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद सहयोगी सफाई कर्मियों द्वारा उसे पंडित दीनदयाल चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया । जिसकी सूचना उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार भारती को मिली। जिला अध्यक्ष द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद बाल्मीकि को सूचना देते हुए पंडित दीनदयाल चिकित्सालय पहुंचा वहां से पुलिस द्वारा प्रशासनिक कार्यवाही करते पीएम हाउस भेजा गया था । नेता द्वय ने पीएम हाउस पहुंच कर मृतक आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी के बुजुर्ग पिता को रोते बिलखते देखा धीरज बंधाया नेताओं ने संयुक्त संयुक्त बयान में कहां की इस तरह की घटनाएं अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण हो रही है। मृतक कर्मचारी अपने परिवार का एक मात्र कमाऊं सदस्य था अपने पीछे दो भाई एक बहन का परिवार छोड़ गया है ।75 वर्षी पिता पीएम हाउस पर रोते हुए बताया कि हमारे जिगर का टुकड़ा जो परिवार का घर चलाता था आज घटना का शिकार हो गया । अब हमारे परिवार की परवरिश एवं हमारी देखभाल कौन करेगा । नेता द्वयबे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और वीडिये ठेकेदार द्वारा छोड़े गए इलेक्ट्रिक के नंगे तार से हुई मौत पर निशब्द हूं। नगर निगम प्रशासन से और वीडिये प्रशासन से मृतक कर्मचारी के परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने एवं मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग करता हूं।संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद बाल्मीकि ने घटित घटना की सूचना माननीय डॉक्टर लाल जी निर्मल जी एमएलसी एवं आशुतोष सिन्हा जी एम. एल .सी. जो नगर निगमन में भ्रष्टाचार जांच समिति के सदस्य हैं को देते हुए। वाराणसी के पूर्व मंत्री माननीय शतरुद्र प्रकाश जी को फोन से देते हुए विस्तार से बताया और पिड़ित परिवार को को न्याय दिलाने की मांग की किया ।इस संदर्भ में संघ ने घटना को लेकर आपात बैठक दिनांक 20.8.2024 को 2:00 बजे संघ कार्यालय नगर निगम मुख्यालय में कमरा नंबर 39 में बुलाई गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए नगर निगम अधिकारियों के समक्ष अपने सुझाव प्रस्ताव पत्र देने पर विचार हो सके। आयोजित बैठक में वाराणसी नगर निगम के समस्त सफाई कर्मचारी संगठन व अन्य कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री तथा सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री को सादर सूचना प्रेषित करते हुए बैठक में भागीदारी करने की अपील करता हूं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके । और पिड़ित परिवार को उचित मुआवजा व न्याय मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *