रिपोर्ट:मोहम्मद अनस
जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा चलाएं गए वंचितत अपराधियों के विरुद्ध घर पकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 7दिनांक 7दिनांक 7.8.2024 को उपनिरीक्षादिनांक 7.8.2024 को उपनिरीक्षक संजीत तिवारी मय हमराही फोर्स व गांव वालों की मदद से। ग्राम रादौला थाना मोहम्मदी जनपद खीरी से अभियुक्त सतनाम पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी सुजानपुर थाना पुवायां। जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 526 बाते 2024 धारा 303(2)317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते। हुए माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणसोनपाल पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम रादौलासोनपाल पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम राधौला थाना मोहम्मदी जनपद खीरी की भैंस घर के बाहर कुटे से बंधी थी जिसे अभियुक्त सतनाम पुत्र मुख्तियार निवासी ग्राम। सुजानपुरथाना पवई जनपद शाहजहांपुर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चुराकर ले जा रहा था अभियुक्त सतनाम उपरोक्त को गिरफ्तार कर छोरी चोरी गई भैंस को बरामद कर वादी सोनपाल उपरोक्त को सपोर्ट कर अभियुक्त सतनाम को पुलिस नै हिरासत में लेकर। अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीत तिवारी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, कांस्टेबल अवधेश कुमार थाना मोहम्मदी जनपद खीरी ,कांस्टेबल सुनील कुमार थाना मोहम्मदी जनपद खीरी।