रिपोर्ट – मोहम्मद अनस

लखीमपुर खीरी आज दिनांक भारत रत्न, संचार क्रांति के दूत, पंचायत राज व्यवस्था परिवर्तन के योद्धा, नौजवानों को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार देने वाले पूर्व स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में देश व्यापी कार्यक्रम की कड़ी में जनपद लखीमपुर खीरी में सर्वप्रथम कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला गोकरननाथ खीरी में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तदोपरांत पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय रवि प्रकाश वर्मा जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर के उन्हें एक औषधीय पौधा भेंट किया गया उसके उपरांत जिला कांग्रेस कार्यालय लखीमपुर खीरी मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी में पहुंच करके सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी रमाशंकर गुप्ता, पंकज शुक्ला एडवोकेट, मोहन चंद्र उप्रेती, दीपक बाजपेई संजय गोस्वामी ,रईस अहमद उस्मानी , शिवसहाय सिंह एडवोकेट,मंजू मिश्रा आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम के उपरांत सभी को पौधे भी भेंट किए गए, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्वयं संविलयन विद्यालय शहर में पहुंचकर के छ:बूथों पर छह पौधें अपनी टीम के साथ लगाएं यह कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तर तक स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में नाना प्रकार तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोला से लेकर लखीमपुर तक रामकुमार वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा ,आदेश गुप्ता, अजीत जैन ,युसूफ अली, राकेश विश्वकर्मा ,रामशंकर पाल, डॉक्टर अनवर अंसारी, अब्दुल रहीम, रियाज मोनू, युवा अध्यक्ष नमाज खान, एजाज अहमद, सरोजिनी अवस्थी, रामपाल शाक्य, राजेंद्र गुप्ता, अकबर अली नकवी, जावेद अली एडवोकेट, हरगोविंद वर्मा, लतीफ अहमद,कमलजीत सिंह, रवि गोस्वामी सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे कार्यक्रम में लखीमपुर से डॉ राजकुमार तिवारी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता,भी ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *