रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो)
महराजगंज।जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरहना के एक किशोर की जालंधर में पेंटिंग करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से सिर फटने व सिर से अधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गयी। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना निवासी भुवाल भारती के सबसे छोटे पुत्र कुलदीप भारती (16वर्ष) की आज दिनांक 20 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे जालंधर में पेंटिंग करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर जाने के कारण सिर में गंभीर रूप से चोट लग गयी।जिसके बाद सिर से काफी मात्रा में रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गयी।
मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।वहीं शव को एम्बुलेंस द्वारा गृह जनपद महराजगंज लाया जा रहा है।आपको बता दें कि मृतक कुलदीप भारती सहित भुवाल भारती के तीन लड़के व एक लड़की है।वहीं मृतक कुलदीप भारती सबसे छोटा लड़का था।जो तीन माह पूर्व खेती बारी का काम निपटाकर पंजाब कमाने चला गया। जहाँ पेंटिंग का काम करता था।पेंटिंग करते समय छत से गिर जाने व सिर में गहरी चोट लगने व काफी मात्रा में रक्तस्राव हो जाने से उसकी मृत्यु हो गयी।खबर लिखे जाने तक मृतक का शव अभी घर नही आया है।