डीएम ने घर-घर मतदाताओं का सत्यापन में लगाए 2890 बीएलओ

वोटरलिस्ट का 29 अक्टूबर को आलेख्य प्रकाशन, 06 जनवरी 2025 को होगा अंतिम प्रकाशन

रिपोर्टर अनुज कुमार शुक्ला

लखीमपुर खीरी 22 अगस्त। मतदाताओं का घर-घर जाकर बीएलओ सत्यापन काम में लगे है। यह 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन करेगे। जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची सत्यापन के लिए 2890 बीएलओ को लगाया गया है। वोटर आईडी की गड़बड़ी दूर कराने का निर्वाचन आयोग ने एक और मौका दिया है।

मंगलवार से फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। बीएलओ मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करने में लग गए हैं। मतदाता सूची एवं वोटर आईडी कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूर्व की विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम के सम्बन्ध में तिथियां निर्धारित की गयी हैं, जिसके अनुसार 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मतदाताओं का सत्यापन घर-घर किया जाना है। तद्पश्चात् 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एवं 06 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन किया जाना है।

डीएम ने जिले के सभी मतदाताओं से घर-घर सत्यापन के कार्य में बीएलओ का सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है, तो फार्म-6 भरकर सम्मिलित कराने के लिए आवेदन करें। यदि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित है और उसके नाम, पिता का नाम, आयु अथवा पते आदि में कोई संशोधन है, तो उसके लिये फार्म-8 भरकर संशोधन की कार्यवाही करायी जा सकती है। फार्म-8 के माध्यम से एक ही विधानसभा में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरित किये जाने हेतु आवेदन किया जा सकता है। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा स्थायी रूप से स्थान परिवर्तन कर चुके हैं, वे फार्म-7 भरकर आवेदन कर अपमार्जन की कार्यवाही करा सकते हैं।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *