जनपद – सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र के गदाखौवा में आज कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणो को काफी दिक्कत हो रही है।आपको बताते चले कि विगत आधी आई थी जिससे तीन पोल उखड गये थे ।उसी पोल को लगवाने के लिए ग्रामीण विधुत केंद्र कठौतिया का लगा रहे हैं चक्कर ग्रामीणो का आरोप। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि कम से कम 14 घटें ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए थी लेकिन आज कई दिनो से बिजली नही आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत केंद्र कठौतिया के जेई व विभिन्न अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन यहाँ के जो विभागीय अधिकारी हैं नही सुन रहे हैं अगर हमारी समस्या नही सुनी गई तो हम उपर तक जायेगे।वही इस संबंध में एसडीओ इटवा सुजीत कुमार श्रीवास्तव से हमारी बात हुई तो उन्होने ठीक कराने का आश्वासन दिया।

बाईट-ग्रामीण मेलाराम चौरसिया
बाईट- ग्रामीण शंकर यादव
बाईट-ग्रामीण लवकुश कश्यप

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *