वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारी व आम जन इकट्ठे होकर जुलूस के रूप में सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर इकट्ठे हुए। देखते ही देखते यह भीड़ जन आक्रोश रैली में बदल गई। शहीद उद्यान से रैली शुरू होकर भारत माता मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान एक किमी तक की सड़क पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गई।रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में फैली हिन्दुओं के प्रति हिंसा के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। आक्रोश रैली में लोगों ने भारत माता की जय व बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. वाराणसी में भारी बारिश के बावजूद रैली में भारी संख्या में लोग नजर आये. इस रैली में व्यापारी, महिलाएं, संत व आम जन शामिल हुए। इससे पहले व्यापारियों ने बंदी का आह्वाहन किया था
रिपोर्ट – सलीम जावेद