रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
दातागंज बदायूँ

बरेली थाना फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर दीवार कूदकर भाग निकला एस पी मानुष पारीक ने ररिष्पतखोरी की सूचना पर थाने में छापा मारा था लेकिन गाड़ी का सायरन की आवाज सुनते ही वह दीवार कूदकर फरार हो गया एस पी ने दरोगा के कमरे की तलाशी ली तो दरोगा के बैड से 9 लाख रुपये कैश बरामद हुआ इंस्पेक्टर जिस थाने का प्रभारी था उसे खिलाफ वही पर भ्र्ष्टाचार का मुकद्दमा दर्ज किया गया है एस पी मानुष ने बताया कि फरार इन्स्पेक्टर की तलाश चल रही है।

स्मैक तस्करों से ली थी 9 लाख रुपये की रिस्पत

फरीदपुर थाने का प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक है उसके खिलाफ कुछ दिनों से रिष्पतखोरी की शिकायत मिल रही थी एस एस पी अनुराग आर्य ने बताया फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर नवदिया निवासी आलम,मुहम्मद इस्लाम नियाज अहमद को पकड़ा था इन सभी को छोड़ने के लिये इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने 9 लाख रुपये लिये इस पर एस पी दक्षिण मानुस पारीक को छापा मारने मक कहा गुरुवार की दोपहर एस पी अपनी टीम के साथ थाने पहुचे लेकिन इंस्पेक्टर दीवार कूदकर भाग निकला इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एस पी के गनर भी दौड़े लेकिन वह हाथ नही आया और भागने में सफल रहा एस पी की टीम ने थाना प्रभारी के आवास की तलाशी ली यहाँ बैड में पैसा रखा मिला।

रिश्वतखोर दरोगा को बरेली के 29 थानों की फोर्स ढूढ़ रही है

फरीदपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक को ढूढने के लिये बरेली के 29 थाने की फोर्स लगा दी गई है उनकी तस्वीर और डिटेल पुलिस ग्रुप पर शेयर कर दी गई है बरेली के साथ ही इंस्पेक्टर रामसेवक के बारे में शाहजहापुर बरेली पीलीभीत बदायूँ पुलिस को भी सूचना भेज दी गयी है इनपुट है कि फरीदपुर से निकलने के बाद इंस्पेक्टर रामसेवक शाहजहांपुर की तरफ भागा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *