मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधुओं की समीक्षा बैठक आहूत।

रोहित सेठ

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधुओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम-

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ बजट हेतु मुख्य अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदौली द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आरडीएसएस स्कीम के तहत डीपीआर केंद्र सरकार के पास लंबित है जिसकी स्वीकृति जल्द होने की उम्मीद है।

विद्युत विभाग द्वारा सर्वे के उपरांत उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त विद्युत बिल भारित करने के संबंध में मुख्य अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण चंदौली के नेतृत्व में कमेटी बनाकर निस्तारित करने को कहा गया।

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत पटनवॉ से सिंधीताली मार्ग पर सी०सी० रोड निर्माण। औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 रामनगर में जर्जर सड़क, नाली, सी०सी० ड्रेन, सड़क अपग्रेडेसन, फूटपाथ, ट्रक पार्किंग, गेट इत्यादि तथा औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 रामनगर में बची हुई आर०सी०सी० नालियाँ, रोड साइड, फुटपाथ, पार्क डेवलपमेंट, वृक्षारोपण इत्यादि निर्माण के संबंध में अटल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत लगभग 101 करोड़ की डीपीआर शासन को प्रेषित है तथा प्रस्तावित कार्यों का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

बैठक में अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग चंदौली के नदारद रहने तथा डीपीआर नहीं प्रस्तुत करने हेतु वेतन रोकने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने उक्त प्रोजेक्ट हेतु चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग वाराणसी को पत्र प्रेषित करते हुए उनके द्वारा कराने को निर्देशित किया गया।

अग्निशमन, यूपीसीडा तथा आवास विकास विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में अधिशासी अभियंता द्वारा पाइल टेस्टिंग के कार्यों हेतु चल रहे कार्यों को बताया गया जिसपर मंडलायुक्त ने तेजी लाने को निर्देशित किया।

विद्युत विभाग द्वारा करखियांव स्थित बी डी मेंचर को विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में चीफ इंजीनियर को तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के विभिन्न उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *