वेदान्त शिरोमणि प्रो रामकिशोर त्रिपाठी ने आस्ट्रेलिया से व्याख्यान के पश्चात् वापसी पर विश्वविद्यालय के “सम्मान पत्र” को सौंपा कुलपति को।

रोहित सेठ

आस्ट्रेलिया के बीपीएस स्वामी नारायण संस्था,लिमिटेड ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं प्रो रामकिशोर त्रिपाठी का प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वेदान्त शिरोमणि प्रो रामकिशोर ने वैश्विक स्तर पर देववाणी संस्कृत एवं वेदान्त का परचम लहराया— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।

वेद- वेदान्त का प्रसार भारत में करने के लिए समर्पित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का यह प्राच्यविद्या केन्द्र,यहां के ऋषि तुल्य आचार्यों ने वैश्विक स्तर पर देववाणी संस्कृत एवं वेदान्त का परचम लहराया है। इसी तरह इस संस्था के वरिष्ठ आचार्य एवं वेदांत शास्त्र के उद्भट विद्वान प्रोफेसर रामकिशोर त्रिपाठी ने एक सप्ताह तक आस्ट्रेलिया के बीपीएस स्वामी नारायण संस्था,लिमिटेड ने वेदान्त दर्शन और सनातन धर्म के व्याख्यान के लिए एक सप्ताह तक आमंत्रित किया गया था।वहां पर आपके वेदान्त के जटिल अवधारणा के ज्ञान राशि से सम्पूर्ण आस्ट्रेलिया के जिज्ञासुजनों के सहज और सरल भाषा में समाधान कर इस संस्था का यश सिडनी और पर्थ सिटी तक बढ़ाया।इसके लिये
वहाँ पर उक्त संस्था के द्वारा इस विश्वविद्यालय के कुलपति( इस विश्वविद्यालय)एवं आचार्य रामकिशोर त्रिपाठी को पारम्परिक तौर पर प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया है।
उक्त विचार आज कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने उक्त सम्मान (प्रमाणपत्र)प्राप्त कर विचार व्यक्त किया।

कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने सम्मान प्राप्त कर किया स्वागत और अभिनंदन-
कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि वेदान्त शिरोमणि प्रो रामकिशोर त्रिपाठी ने हिंदी परिषद,सन्तान धर्म एवं भारतीय दर्शन आस्ट्रेलिया के निमंत्रण पर वेदान्त दर्शन एवँ भारतीय प्राच्यविद्या के आमंत्रण पर एक सप्ताह तक वहां के तीन विभिन्न शहरों में उत्कृष्ट व्याख्यान से संस्था का अभ्युदय एवं गौरव बढ़ाया है, जिसके लिये यह संस्था भी सम्मान और अभिनंदन करता है।

आस्ट्रेलिया के पर्थसीटी,सिडनीएवं राजधानी कैनबरा में आधुनिक युग में वेदान्त शास्त्र की उपादेयता विषय पर दिया व्याख्यान–

वेदान्त शिरोमणि प्रो रामकिशोर त्रिपाठी ने आस्ट्रेलिया से लौटने पर आज कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा को विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आस्ट्रेलिया
बीपीएस स्वामी नारायण संस्था,लिमिटेड के द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र सौंपते हुये कहा कि आस्ट्रेलिया के पर्थसीटी,सिडनी एवं राजधानी कैनबरा में
आधुनिक युग में वेदान्त शास्त्र की उपादेयता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों के रहस्यों को दर्शाया गया।वहाँ के लोगों ने भारतीय दर्शन और भारत के ज्ञान परम्परा के बारे जानकर लाभान्वित स्वर में प्रसन्नता के साथ भारत और हमारी धनाढ्य संस्कृति को सराहा है।

बीएपीएस स्वामीनारायण रिसर्च इंस्टीट्यूट, आस्ट्रेलिया,सिडनी/पर्थ के ट्रस्टी शाजम भोजानी ने किया सम्मानित–

वेदांत दर्शन के विशिष्ट प्रो रामकिशोर त्रिपाठी ने बताया कि इन व्याख्यानों के पश्चात् बीएपीएस स्वामीनारायण रिसर्च इंस्टीट्यूट, आस्ट्रेलिया,सिडनी/पर्थ के ट्रस्टी शाजम भोजानी ने विश्वविद्यालय के कुलपति के लिये प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि हमारा संस्थान सदैव सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ाने के वाराणसी के प्राच्यविद्या के केन्द्र से जुड़कर निरन्तर सहयोग करते रहेंगे वेदान्त शिरोमणि प्रो रामकिशोर त्रिपाठी जी के वेदान्त दर्शन एवँ भारतीय संस्कृति के ज्ञान राशि सभी लोगों ने एक सप्ताह प्राप्त किया है।इसके लिए हम लोग सदैव सहयोग की अपील करते हैं।इसके लिए प्रो त्रिपाठी को विभिन्न तरह के सम्मान और प्रमाणपत्र देते गौरवांवित महसूस किया जा रहा है।
इसके आज विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार सहित विश्वविद्यालय परिवार ने अभिनंदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *