रिपोर्टर अनुज कुमार शुक्ला

6588 ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा 3204 रहे गैरहाजिर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 केंद्रों पर हुई परीक्षा

लखीमपुर खीरी 25 अगस्त। रविवार को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 15 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। दोनों पालियों में 9792 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3204 गैरहाजिर रहे। केंद्रों पर सुबह से ही कतार लगाकर परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर, बायोमीट्रिक व फोटोस्कैन के बाद प्रवेश कराया गया। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करती रहीं। पुलिस की खुफिया सेल सोशल मीडिया से लेकर तमाम गतिविधियों की निगरानी करती रही।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनो पालियों में परीक्षा केंद्र आदर्श जनता इंटर कालेज देवकली, धर्म सभा इंटर कॉलेज, युवराज दत्त कॉलेज, गुरुनानक इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने जर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *