रिपोर्टर आकर्ष मिश्र
औरंगाबाद खीरी
कस्बा औरंगाबाद मे झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार औरंगाबाद में हर गली हर चौराहे नुक्कड़ पर नए-नए डॉक्टर बैठे देखने को मिलते है।जिनके पास ना ही डिग्री है ना हि क्लिनिक का कोई पंजीयन ऐसे हि एक औरंगाबाद कस्बा मे स्थित डॉ. सुफियान जो किसी भी बीमारी से पीड़ित मरीजों का भर्ती कर इलाज करने मे लग जाता है। इसे क्लिनिक होने का सिर्फ नाम दे सकते है। बाकी मरीजों को भर्ती कर इलाज करता है।
और ज़ब मरीज कि तबियत ज्यादा बिगड़ती हुई देखता है। तो वह निजी हॉस्पिटलो को रेफर कर देता है।जहाँ से उसका अच्छा खासा कमीशन सेट होता है। जिसमे मरीजों से कमीशन के तौर पर अच्छी खासी कमाई भी होती है। झोलाचाप डॉ. के लिए यह धंधा काफ़ी लाभदायक साबित होता है।